Monday, 13 July 2009
बच्चो के स्कूल जाने की सही उम्र क्या है?..........
हम उसी चर्चा को आगे बढ़ना चाहेंगे................उस बच्चे'रुद्र"की माँ की स्थिति बेहद नाज़ुक है,उन्हें हॉस्पिटल मेंभरती कराया गया है .....स्कूल वाले सब फरार है..........सभी का दिल द्रवित है और अगर इस घटना से भी माता पिता सबक नही लेते है तो ये बेहद गंभीर बात है इस उम्र में बच्चो को स्कूल भेजना सर्वथा अनुचित है और ऐसा सिर्फ़ मेरा ही मानना.नही है बल्कि हमारी कालोनी की सभी महिलाओ का एकमत यही है .....हम आप की राइ की प्रतिक्षा कर .रहे है ......कृपया अवश्य बताये ......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment